लखनऊ। उन्नाव के चर्चित पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर कांड में सीबीआई की चार्जशीट पर अजय कुमार लल्लू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उन्नाव की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस का शुरू से ही कहना था कि इस मामले में बड़े बड़े ओहदेदार शामिल हैं। जिसकी पुष्टि करते हुए सीबीआई ने भी उन्नाव के तीन बड़े अधिकारियों को दोषी मानते हुए कार्रवाई की सिफारिश की है। इनमें तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, एसपी नेहा पांडेय, पुष्पांजलि और अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यह तो अभी शुरूआत है। अभी कुलदीप सेंगर को राजनीतिक संरक्षण देने वाले भी बेनकाब होने चाहिए। ताकि जनता को पता चल सके कि ’बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ का नारा देने वाले किस तरह एक बलात्कारी की पैरोकारी में लगे हुए थे। बता दें कि उन्नाव में पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने बीते वर्ष एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने आवास पर बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत की तो उसे प्रताड़ित किया गया। उसके पिता की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गयी थी। पीडि.त पर भी जानलेवा हमला किया गया। चाचा को जेल भिजवा दिया गया। बाद में सुप्रीम कोर्ट की मामले का संज्ञान लेकर पीड़िता को न्याय दिलाया। कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सुनाई गयी है। इस मामले में अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच सीबीआई कर रही थी।