अयोध्या – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार अयोध्या को विश्व की सर्वोत्तम विकसित पयर्टन नगरी बनाने के लिए काम कर रही है। इस काम में रेलवे भी पीछे नहीं है। यह दावा किया, सांसद लल्लू सिंह ने। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पयर्टकों को रेल यातायात की सभी सुविधाएं मुहैया हों, इसके लिए इलाकाई सांसद ने बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व बोर्ड सदस्य- यातायात के साथ दिल्ली में बैठक की।बैठक के बारे में सांसद ने बताया कि गंगा-सतलुज (किसान) एक्सप्रेस व ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस पूर्व की भांति अयोध्या-फैजाबाद होकर ही चलेंगी। रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देकर उसे सभी प्रकार की यात्री सुविधा से युक्त कराने, फैजाबाद स्टेशन का अयोध्या की भांति समग्र रूप से विकसित कराने, प्रदूषण का सबब बने अयोध्या कोल साइडिग को तत्काल बंद करने, फैजाबाद माल गोदाम का स्थानांतरण, फैजाबाद से मुंबई चलने वाली साकेत एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने तथा अयोध्या से चित्रकूट, अयोध्या से कटरा (माता वैष्णव देवी), अयोध्या से जगन्नाथपुरी, अयोध्या से द्वारिका और अयोध्या (फैजाबाद) से नई दिल्ली तक नयी गाड़ियों के संचालन के सबंध में विस्तार से चर्चा हुई तथा इन सभी विषयों पर भविष्य में अमल करने का निर्णय हुआ।सांसद ने कहा कि विकास के मॉडल के रूप में पूरी दुनिया के सामने अयोध्या को प्रस्तुत करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेकानेक योजनाएं संचालित कर रखी हैं और अनेक शीघ्र प्रस्तावित भी हैं। सच्चाई यह है कि राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या ही नहीं अपितु अगल-बगल के कई जिलों के विकास की नई पटकथा लिखी जाएगी। परिवहन सुविधा बेहतर करने के लिए अयोध्या आने वाली सभी सड़कें बेहतर तथा यात्रियों की मंशा के अनुरूप बनाया जा रहा है। अयोध्या में रिग रोड के साथ आंतरिक सड़कों को विकसित किया जा रहा है।