ट्रंप प्रशासन के खिलाफ टिक-टॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने मुकदमा कराया दर्ज

वॉशिंगटन
लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग एप टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने वाशिंगटन फेडरल कोर्ट में बैन लगाने पर डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कोर्ट से टिकटॉक पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने की गुहार लगाई है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को चीनी स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप वीचैट और टिकटॉक को 20 सितंबर से अमेरिका में डाउनलोड करने से रोकने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। टिकटॉक और बाइटडांस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यह प्रतिबंध राजनीतिक कारणों से लगाया जा रहा है। टिकटॉक ने यह भी कहा कि प्रतिबंध कंपनी के पहले संशोधन अधिकारों का उल्लंघन करेगा।

Leave a Reply