शिवसेना का सवाल: कृषि विधेयकों के मंजूर होने के बाद क्या किसानो की आय सच में डबल होगी?

नई दिल्ली
लोकसभा से पास हो चुके तीनों कृषि विधेयक आज राज्यसभा में पेश किए गए। किसानों के मुद्दों को लेकर आज पूरे विपक्ष ने एकजुट होकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया। इस दौरान शिवसेना ने सदन में सरकार से पूछा कि क्या बिल मंजूर होने के बाद किसानों की आय डबल होगी और वह आत्महत्या नहीं करेंगे?
राज्यसभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ”आज आप जो बिल ला रहे हैं, जिसमें आपने कहा कि ये किसान के हित में है। क्या आप देश को आश्वस्त कर सकते हैं कि ये जो तीन बिल हैं ये मंज़ूर होने के बाद क्या हमारे किसानों की आय सच में डबल हो जाएगी और एक भी किसान इस देश में आत्महत्या नहीं करेगा”। संजय राउत ने आगे कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल के बारे में कहा कि ये किसानों के लिए नई क्रांति है। नई आज़ादी है। एमएसपी और सहकारी खरीद की व्यवस्था खत्म नहीं की जाएगी, ये सिर्फ अफवाह है। तो क्या अकाली दल के एक मंत्री ने अफवाह पर भरोसा रखकर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया”। लोकसभा से बिल पास होने के बाद कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply