रायपुर/नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के तीन एयरपोर्ट के उन्नयन और विकास के लिए उड़ान योजना के तहत लिए फंड जारी किया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी दी है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से बस्तर जगदलपुर से रायपुर एवं हैदराबाद की हवाई यात्रा के लिए 72 सीटर नियमित विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया। जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट से अब बस्तरवासियों को हवाई मार्ग से रायपुर एवं हैदराबाद आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने छत्तीसगढ़ में तीन हवाई अड्डों के उन्नयन और विकास के लिए उड़ान योजना के तहत जगदलपुर हवाई अड्डे के लिए 48 करोड़ रुपए, अंबिकापुर हवाई अड्डे के लिए 27 करोड़ रुपए और बिलासपुर हवाई अड्डे के लिए 33 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।