रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सैन्य अकादमी में बनने वाली सुरंग का 28 सितंबर को करेंगे शिलान्यास

देहरादून
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में बनने वाली दो सुरंग का 28 सितंबर को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में शनिवार को आईएमए कमाण्डेंट ले. जनरल जे.एस. नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की। त्रिवेन्द्र ने बताया कि आईएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार से 45 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि आईएमए में आने जाने के लिए दो सुरंग बनेगी। परेड के दौरान आईएमए में सुरक्षा की द्दष्टि से राज्य सरकार एवं सेना को भी चिंता रहती थी। इसलिए रक्षा मंत्री से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही अपनी सहमति दी। उन्होंने इसके लिए रक्षा मन्त्री का आभार व्यक्त किया। इन सुरंगों के बनने से परेड के दौरान लोगों को आवाजाही की जो दिक्कतें होती थी, उसका भी समाधान होगा। इसके लिए सेना एवं जनता द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी। सुरंग का शिलान्यास आईएमए में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में अपराह्न 3:30 बजे किया जाएगा।

Leave a Reply