Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के बीच दिसंबर में होगी डिजिटल बैठक

नई दिल्ली
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी दिसंबर में डिजिटल माध्यम से बैठक करेंगे। विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने यह जानकारी दी। मोमेन ने भारत-बांग्लादेश संयुक्त परामर्श आयोग की छठी बैठक के बाद यह बात कही। कोविड-19 के मद्देनजर डिजिटल माध्यम से आयोजित इस बैठक में मोमेन ने बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया और भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दल की अगुवाई की। उन्होंने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री दिसंबर में बैठक करेंगे। वहीं इससे पहले शेख हसीना ने आर्थिक विकास की सुनिश्चितता के लिए भारत के साथ बेहतर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा था कि हमारी विदेश नीति सभी के लिए मित्रता और किसी के प्रति दुर्भावना नहीं के ध्येय वाक्य पर आधारित रही है। हम समझते हैं कि पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए पहली आवश्यकता है।

Leave a Reply