मोदी-योगी का शासन प्रजातंत्र के लिए घातक, सांत्वना देने वालों के साथ हो रही मारपीट: सीएम बघेल

रायपुर
उत्तरप्रदेश के हाथरस में सामने आई गैंगरेप वारदात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। सीएम ने कहा कि हाथरस की घटना हृदय विदारक है। लेकिन शासन-प्रशासन मामले को छिपाने में लगे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हुए धक्का-मुक्की को लेकर भी बयान दिया है। सीएम ने कहा कि मोदी-योगी का शासन प्रजातंत्र के लिए घातक है। सांत्वना देने वालों के साथ मारपीट हो रही है। बताते चले कि गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने हाथरस जाने नहीं दिया। राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जानने पहुंचे थे। लेकिन गांव में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। इस बीच पुलिस ने राहुल गांधी को गिरफ्तार ​कर लिया। हालांकि बाद में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply