पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक संदिगध युवक को सेना ने हिरासत में लिया,आर्मी इलाके, स्टेशन की तस्वीरें भेजी

कोटा । शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक संदिगध युवक को सेना ने हिरासत में लिया है। आरोपी आर्मी से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा था। फिलहाल आर्मी इंटेलिजेंस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

कोटा एसपी गौरव यादव ने बताया कि यूपी निवासी आरोपी इमरान कोटा आर्मी में चल रहे निर्माण कार्य में दो महीने से ठेकेदार के अंडर कारपेंटर का काम कर रहा था। संदेह होने पर आर्मी के अधिकारियों ने आरोपी पर निगरानी रखी हुई थी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया।

आरोपी के पास पाए गए मोबाइल से पता चला कि आरोपी पाकिस्तान के कई व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा हुआ था तथा 24 घंटे सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था। वहीं, फेसबुक और व्हाट्सप्प के जरिये आरोपी ने कोटा आर्मी इलाके की तस्वीरें, स्टेशन, कोटा के आने-जाने वाले रास्तों सहित कई महत्वपूर्ण इलाक़ों के बारे में सूचनाएं पाकिस्तान भेजी थी। जिसे आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार कर लिया है।

फिलहाल एटीएस पुलिस व आर्मी इंटेलिजेंस आरोपी इमरान से पूछताछकर रही हैं। पुलिस जाँच कर रही है कि उसने यह फोटोग्राफ किसको भेजे हैं।

Leave a Reply