Breaking News

जम्मू-कश्मीर: लखनपुर में गैर कानूनी एलेक्जेंड्रिया प्रजाति के 30 तोते बरामद, तस्कर फरार

लखनपुर
सेल्स टैक्स विभाग की ओर से लखनपुर के रास्ते प्रदेश में गैर कानूनी रूप से लाए जा रहे तोतों की खेप को बरामद किया गया है। दिल्ली से पुलवामा के लिए चले ट्रक में छिपाकर 30 एलेक्जेंड्रिया पैराकीट तोते लाए जा रहे थे। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग छह सौ डालर प्रति तोता है। विभाग के डीसी रंजीत सिंह ने संदेह के आधार पर ट्रक की जांच करवाई, जिसके बाद तस्करी का भंडाफोड़ हो गया। चालक और सह चालक मौके से फरार हो गए। उधर, सेल्स टैक्स विभाग ने ट्रक को नियम अनुसार जुर्माना लगाते हुए पक्षियों को वन्यजीव विभाग को सौंप दिया है। वन्यजीव विभाग के वार्डन विजय कुमार वर्मा ने बताया कि शेड्यूल चार के तहत पक्षियों की यह प्रजाति संरक्षित है। ऐसे में इस मामले में जुर्माने या फिर पांच साल तक की कैद का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि पक्षियों को कब्जे में लेते हुए वन्यजीव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जाएगी कि पक्षियों की यह खेप कहां से और किसे पहुंचाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इन पक्षियों को जंगल के इलाके में खुला छोड़ दिया जाएगा। ताकि वे अपने प्राकृतिक आवासीय क्षेत्रों में वापस लौट सकें। उन्होंने बताया कि एलेक्जेंड्रिया पैराकीट तोते की ऐसी प्रजाति है जो मानव भाषाओं की हूबहू नकल कर सकते हैं। यही वजह है कि इसकी मांग भी अधिक है और इसका अवैध व्यापार किया जाता है। एलेक्जेंड्रिया पैराकीट को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर की रेड लिस्ट में संकटग्रस्त श्रेणी में शामिल किया गया है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 1 (बी) के तहत संरक्षित है। तोतों की यह प्रजाति दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशिया की मूल निवासी है। लखनपुर में इस तरह से संरक्षित परिंदों की खेप को पहली बार पकड़ा गया है।

Leave a Reply