जे-के: श्रीनगर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। श्रीनगर के रामबाग में सुरक्षाबलों ने सुबह से दो आतंकियों को घेर रखा था। आतंकियों में पाकिस्तान का सैफुल्लाह भी शामिल था। दूसरा आतंकी स्थानीय नागरिक बताया जा रहा है। दोनों लश्कर से जुड़े थे। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया, ”पाकिस्तान का आतंकी सैफुल्लाह के साथ लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकी को घेरा गया था। सैफुल्लाह सितंबर और हाल ही में नौगाम में सीआपीएफ पर हुए हमले में शामिल था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे”। दरअसल, सुरक्षाबलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई जिसपर सुरक्षाबलों ने भी पलटवार किया। एक अधिकारी ने बताया, ”जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। जैसे ही टीमें उस क्षेत्र में पहुंचीं, उन पर गोलीबारी की गई”।

Leave a Reply