बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा: पीएम मोदी ने पुस्तक ‘देह वीचवा करणी’ का किया विमोचन

नई दिल्ली/मुंबई
पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बालासाहेब विखे पाटिल पर लिखी गई पुस्तक ‘देह वीचवा करणी’ का विमोचन किया। आत्मकथा के विमोचन के साथ ही प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी का नाम परिवर्तित कर ‘लोकनेते डॉ बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ किया गया किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा है कि पहले वहां आने का प्रोग्राम था, किन्तु कोरोना के चलते अब वर्चुअली ये कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब विखे पाटिल के जीवन की कथा महाराष्ट्र के प्रत्येक कोने में देखने और सुनने को मिलती हैं, उन्होंने आम लोगों की समस्या को कम करने का काम किया। सत्ता और सियासत के माध्यम से समाज की भलाई का संदेश दिया। गांव-गरीब, कॉपरेटिव के क्षेत्र में उनका सम्मान समय के साथ बढ़ता रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देवेंद्र जी की सरकार के शासन काल में गांव-गांव तक पानी पहुंचाने की चर्चा हर तरफ हुई। महाराष्ट्र में जल जीवन अभियान के तहत पानी पहुंचाने का कार्य जारी है और लॉकडाउन में इस काम में गति आई है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बालासाहेब की कई पीढ़ियां लगातार समाजसेवा कर रही हैं, वरना कुछ पीढ़ियां कम शक्तिशाली नज़र आती हैं।

Leave a Reply