अनलॉक-5: महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए नए गाइडलाइन, नहीं खुलेंगे मंदिर और स्कूल

मुंबई
कोरोना काल के बीच उद्धव सरकार ने अनलॉक-5 के तहत बुधवार को नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। नए आदेश में भी मंदिर और स्कूल नहीं खुलेंगे, जबकि 15 अक्टूबर से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही सरकारी और निजी लाइब्रेरी भी खुल सकते हैं। अनलॉक-5 को लेकर महाराष्ट्र में नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं, जिसमें मंदिरों, धार्मिक स्थलों और थिएटरों पर लगी पाबंदियों पर कोई ढील नहीं दी गई है। देश के कई राज्यों में कड़े दिशा-निर्देशों के साथ सिनेमा हॉल खुलने जा रहे हैं, लेकिन इस पर महाराष्ट्र में अभी भी पाबंदी लगी हुई है। हालांकि, राज्य सरकार ने 15 अक्टूबर यानी गुरुवार से मेट्रो सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है। इस संबंध में शहरी विकास विभाग की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उद्धव सरकार सरकारी और निजी लाइब्रेरी को भी खोलने जा रही है. ये भी गुरुवार से शुरू हो जाएंगे। अनलॉक-5 में महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय साप्ताहिक बाजार खोलने को भी मंजूरी दे दी है। ये भी कल से खुलेंगे। हालांकि, कन्टेनमेंट जोन में अभी यह पाबंदी जारी रहेगी और बाजार इस जोन के बाहर ही खोले जाएंगे। सरकार ने दुकानों के खोले जाने के समय तय कर दिए हैं और यह सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुलेंगे।

Leave a Reply