भारतीय मूल के अमेरिकी हरीश कोटेचा को सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

वाशिंगटन
भारतीय मूल के अमेरिकी परोपकारी हरीश कोटेचा को अमेरिका में बेघर बच्चों और युवाओं की जरूरत पूरी करने के लिए और उनके काम को सम्मान देने के लिए प्रतिष्ठित सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है। नेशनल एसोसिएशन फॉर द एजुकेशन फॉर बेसिक एजुकेशन एंड यूथ (एनएईएचसीवाई) ने यह सम्मान 9 अक्तूबर को 32 वें वार्षिक सम्मेलन में दिया। सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उन लोगों को हर साल दिया जाता है जिन्होंने अथक परिश्रम करके बच्चों के लिए सुरक्षा और आश्रय सुनिश्चित करने के लिए काम किया हो। बयान में कहा गया कि एनएईएचसीवाई का निदेशक मंडल कोटेचा की कार्य क्षमता से प्रभावित रहा। उनकी संस्था चार अमेरिकी शहरों में यह सेवा दे रही है। अमेरिका में हिंदू चैरिटी के तहत यह कार्यक्रम स्कूल वर्ष की शुरुआत में ही बेघर छात्रों के लिए स्कूली जरूरतों की पूर्ति करता है। अब तक 11,000 से कम आय वाले बच्चों को कोटेचा की संस्था कई उपहार दे चुकी है। 550 से अधिक छात्रों ने व्यावसायिक छात्रवृत्ति भी ली है।

Leave a Reply