राहुल का केंद्र पर तंज: पाक-अफगान ने कोरोना को बेहतर तरीके से संभाला

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार द्वारा हासिल की गई एक और ठोस उपलब्धि। यहां तक कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने भारत की तुलना में कोरोना वायरस (कोविड-19) को बेहतर तरीके से संभाला’। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के हवाले से बनाया गया एक ग्राफ साझा किया है। जिसमें भारत की जीडीपी में 10.30 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आईएमएफ की रिपोर्ट ने भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2020-21 में भारत के जीडीपी ग्रोथ में 10 प्रतिशत गिरावट का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कहा गया है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ बांग्लादेश से भी कम रहने वाली है। इस हफ्ते आईएमएफ की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा है कि भारत दक्षिण एशिया में तीसरा सबसे गरीब देश बनने की ओर बढ़ रहा है। यदि कुल जीडीपी अनुमान पर नजर डालें तो केवल पाकिस्तान और नेपाल ही भारत से पीछे रह जाएंगे। जबकि बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और मालदीव जैसे देश हमसे आगे होंगे। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2021 में 8.8 प्रतिशत विकास दर के साथ भारत, एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर वापसी कर सकता है।

Leave a Reply