लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार पर विपक्षी पार्टियाँ जमकर हमला बोल रही है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता अराधना मिश्रा ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा प्रदेश में रोज बलात्कार, हत्या जैसी जघंन्न घटनाओं की महिलाएं शिकार हो रही हैं। परंतु योगी सरकार आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उससे भी बड़ा अपराध तो यह है कि जब एक बेटी का बलात्कार होता है तो अपने नेताओं, अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार उस बेटी के चरित्र पर सवाल खड़ा करना बड़ी दुख की बात है। उत्तर प्रदेश से चुन कर दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री जी को भी बेटियों की पीड़ा दिखाई व सुनाई नहीं दे रही।अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश की बेटियों की आवाज प्रधानमंत्री जी तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने एक मुहिम शुरू की है। पोस्टकार्ड के जरिए हम अपनी आवाज को, बेटियों बहनों की आवाज को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री जी तक पहुचायेंगे।