देवरिया उपचुनाव में सात अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र निरस्त

देवरिया,17 अक्टूबर! उत्तर प्रदेश के देवरिया में 337- देवरिया विधानसभा के उप निर्वाचन प्रक्रिया के तहत आज नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया में 7 अभ्यर्थियों के पर्चे त्रुटियुक्त पाये जाने पर उसे रिटर्निंग आफिसर द्वारा निरस्त किया गया! जबकि 14 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया है।    आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि जिन सात   अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र अवैध व त्रुटियुक्त पाये जाने पर निरस्त हुए हैं।उनमें संजय राष्ट्रीय समानता दल, अनिल चैहान जन अधिकार पार्टी, नत्थु यादव बहुजन मुक्ति पार्टी, दुर्गा पटेल जय हिन्द समाज पार्टी, ओम प्रकाश निषाद अभय समाज पार्टी एवं घनश्याम व विजय निर्दल के पर्चे शामिल है।  प्रवक्ता ने बताया कि यहां कुल 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे थे, जिसमें से 7 के पर्चे अवैध पाये जाने के फलस्वरुप निरस्त हो चुके हैं भाजपा,सपा,बसपा और कांग्रेस सहित 14 पर्चे वैध पाते ग्रे हैं। 19 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।

Leave a Reply