Breaking News

बलूचिस्तान में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, 15 की मौत

पेशावर
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में उग्रवादियों ने पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में जा रहे पाकिस्तानी तेल एवं गैस कर्मचारियों के काफिले पर हमला किया, जिसमें अ‌र्द्धसैनिक बल के 8 जवानों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। ।शुरू में हमले का दावा बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने किया लेकिन बाद में एक नए उग्रवादी संगठन ने भी हमले की जिम्मेदारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला ग्वादर के ओरमारा शहर में उस समय किया गया, जब सरकारी आयल एंड गैस डिवलपमेंट कंपनी का काफिला कराची के लिए जा रहा था।
हमले के दौरान आतंकवादियों ने वाहनों में भी आग लगा दी। हमला सुनियोजित था और हमलावरों को पहले से ही काफिले के गुजरने की खबर लग गई थी। सुरक्षा बलों ने अपनी जान गंवाने के बावजूद काफिले को सुरक्षित निकाल दिया। मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों को भी काफी नुकसान हुआ है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और दहशतगर्दो की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने बताया, बलूचिस्तान के एक संगठन बलूच राजी अजोय सिंगर (बीआरएएस)ने ट्विटर पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सुरक्षा बल इसकी जांच कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का केन्द्र बिन्दु है।

Leave a Reply