लखनऊ:लखनऊ-दिल्ली के बीच पटरी पर दौड़ने लगी तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ। कोरोना के कारण पिछले सात महीने से बंद कारपोरेट सेक्टर की तेजस एक्सप्रेस आज से लखनऊ दिल्ली के बीच दौड़ने लगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ से रवाना हुई जो 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी और वापसी में दिल्ली से 3 बजकर 35 मिनट पर चल कर रात 10 बजकर 05 मिनट पर लखनऊ आएगी। तेजस में यात्रियों को एयर होस्टेस की तरह ट्रेन होस्टेस उनकी सीट पर खाना, नाश्ता या चाय देती नजर आएंगी। नए नियमों के तहत यात्रियों को मुफ्त सुरक्षा किट मिलेगी। एक सीट छोड़ कर यात्री बैठ सकेगें।

Leave a Reply