अल्बामा में अमेरिकी नौसेना का विमान क्रैश

न्यूयार्क
अमेरिका के अल्बामा में अमेरिकी नौसेना का विमान क्रैश होने से विमान में सवार 2 पायलटों की मौत हो गई। अमेरिकी नौसेना के मुताबिक हादसा एक आवासीय क्षेत्र के नजदीक हुआ है लांकि, किसी के नागरिक के घायल होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। अमेरिकी नौसेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, “यूएस नेवी का T-6B टेक्सन-2 विमान अल्बामा के फॉले में करीब शाम 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार क्रू सदस्यों की दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक पायलटों का नाम जारी नहीं किया गया है।” यूएस नेवी ने कहा, “अब तक हमें घटना में किसी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मौजूदा समय में घटना की जांच चल रही है। अमेरिकी नौसेना स्थानीय प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है। “

Leave a Reply