चिराग पासवान बोले- अगर LJP सत्ता में आई तो नीतीश कुमार होंगे सलाखों के पीछे

पटना
बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है, सभी राजनीतिक पार्टियां और सियासी नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बिहार के चुनाव में नेता जमकर शब्द बाण भी छोड़ रहे हैं। बिहार के बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि अगर लोजपा सत्ता में आती है तो नीतीश कुमार जेल में होंगे। पासवान ने कहा कि नीतीश सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर चाहे जो भी जिम्मेदार हो, नीतीश कुमार या अधिकारी, वो सलाखों के पीछे होंगे। पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में शराब बंदी पूरी तरह से फेल हो गई। पूरे राज्य में अवैध शराब बेची जा रही है। उन्होंने भाजपा समर्थकों से कहा कि नीतीश कुमार से मुक्ति पाने के लिए एलजेपी को वोट दें।

Leave a Reply