PNB घोटालाः भगोड़े नीरव मोदी की जमानत याचिका ब्रिटेन की अदालत ने सातवीं बार की खारिज

लंदन
ब्रिटेन की एक अदालत ने भगोड़े नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर से खारिज कर दी है। यह सातवीं बार है जब कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज किया है। बता दें, नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक से 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक के लोन की धोखाधड़ी और मनी-लॉन्ड्रिंग के मामले का आरोपी है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। वहीं इससे पहले इस महीने की शुरुआत में, ब्रिटेन की अदालत ने चल रही प्रत्यर्पण की सुनवाई को 3 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया था, लेकिन नीरव मोदी बार-बार जमानत पाने के लिए याचिका लगा रहा है। हालांकि उसे इस बार भी सफलता नहीं मिल सकी।

Leave a Reply