जोधपुर । जिले के तिंवरी के पास बड़ला बासनी के एक खेत में गुरुवार सुबह सेना के एक हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी। बाद में जोधपुर से दूसरे हेलिकॉप्टर से पहुंचे तकनीकी विशेषज्ञों ने खराबी को ठीक किया। फिर दोनों हेलिकॉप्टरों ने वहां से एक साथ उड़ान भरी।
जानकारी के अनुसार सेना के एक हेलिकॉप्टर जोधपुर से अपनी नियमित उड़ान दौरान पायलट को हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराब का पता लगा। जिस पर पायलट ने आपात स्थिति में हेलिकॉप्टर को बड़ला बासनी के एक खेत में नीचे उतार दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीण हेलिकॉप्टर को देखने एकत्रित हो गए। कुछ देर में जोधपुर से अन्य हेलिकॉप्टर तकनीकी विशेषज्ञों को लेकर मौके पर पहुंचा। थोड़ी देर में विशेषज्ञों ने हेलिकॉप्टर की खराबी को सही कर दिया। और फिर दोनों हेलिकॉप्टरों ने एक साथ जोधपुर के लिए उड़ान भरी।