पीएम मोदी की गुजरात को कई सौगात, आरोग्य वन और न्यूट्रीशन पार्क का किया उद्घाटन

केवडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर पहुंचकर महेश और नरेश कनोडिया के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जिनका हाल ही में निधन हो गया था। पीएम मोदी ने दोनों भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की।महेश कनोडिया गुजरात के एक संगीतकार और भाजपा के पूर्व सांसद थे, जबकि नरेश कनोडिया एक अभिनेता थे। उसके बाद, पीएम मोदी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुजरात के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया में ‘आरोग्य वन’ का उद्घाटन किया। इस वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधियां हैं। ये करीब 17 एकड़ में फैला है, जहां अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करने के बाद केवड़िया में ‘आरोग्य वन’ का दौरा किया। पार्क में सैकड़ों औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां हैं और उनके उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है। सीएम विजय रूपानी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी इस दौरान मौजूद रहे।
आरोग्य वन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल का उद्घाटन किया। यहां देश के अलग-अलग हिस्सों और संस्कृति से जुड़े हैंडलूम के सामान मिल पाएंगे। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर दुनियाभर से लोग आते हैं, ऐसे में यहां एक ही जगह पर लोगों को देश के अलग-अलग हैंडलूम प्रोडक्ट मिल पाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने चिल्ड्रन न्यूट्रीशन पार्क का भी उद्घाटन किया, पीएम मोदी ने यहां पार्क का जायजा लिया और मक्खन भी निकाला।
शनिवार को पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply