कश्मीर में पाक समíथत आतंकवाद की जड़े पड़ी कमजोर: मनियाल

जम्मू
भाजपा के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. डीके मनियाल ने कहा कि कश्मीर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या पाकिस्तान समर्थक आतंकवाद की हताशा है जो निर्दोष लोगों की हत्या कर नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कश्मीर केन्द्रित कुछ राजनेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। वे शनिवार को भाजपा की जिला कार्यकारिणी सदस्य, मंडल प्रधान एवं मोर्चा प्रभारियों की आगामी जिला विकास काउंसिल की चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
जम्मू कश्मीर की जनता विकास और रोजगार के भाजपा के वायदे के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। कश्मीर केन्द्रित सियासत करने वाले कुछ राजनेताओं और पाकिस्तान को रास नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर को विकास के रोल मॉडल के रूप में दुनिया के नक्शे पर लाने के अपने वायदे पर काम कर रही है, जिसे जम्मू-कश्मीर की जनता पसंद कर रही है और भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल के साथ हर कदम पर साथ चल रही है। इससे पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं और उसके समíथत आतंकवाद की जड़े जम्मू कश्मीर में कमजोर पड़ रही है। इसी हताशा के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को आतंकवादी निशाना बना रहे हैं।

Leave a Reply