आडवाणी और सीएम कैप्टन को खालिस्तान आंतकी संगठन ने जान से मारने का पोस्टर किया जारी

नई दिल्ली/चंडीगढ़
पूर्व उप प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल, खालिस्तान आतंकी संगठन ‘जस्टिस फॉर सिख’ ने दोनों को जान से मारने की धमकी देने वाले विवादास्पद पोस्टर जारी किए है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर हैं।
बता दें, जस्टिस फॉर सिख का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू है, जो हर साल सिख दंगा की बरसी पर ऐसे ही धमकी देता रहता है। 31 अक्तूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1-2 नवंबर से ही दिल्ली में सिख दंगा शुरू हो गया था, जिसमें सैकड़ों सिख धर्म से जुड़ें लोगों को दंगे के दौरान मार दिया गया था। आज भी उसी दंगे के नाम पर आतंकी पन्नू पंजाब से लेकर विदेशों में भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा हुआ है।

Leave a Reply