प्रियंका गांधी का तंज, बीजेपी अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली में गिफ्ट करेगी 6 एयरपोर्ट

लखनऊ। लखनऊ के चैधरी चरण सिंह हवाई अड्डे का संचालन आज से अडानी ग्रुप करेगा। अडानी ग्रुप के पास इस एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अगले 50 साल तक होगी। इस पर सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके भाजपा पर जोरदार हमला बोला। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट। भयंकर महंगाई भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट। उन्होंने कहा कि 6 एयरपोर्ट पूजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास। बता दें कि लखनऊ के चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के लिए अडानी ग्रुप के साथ हुए करार के मुताबिक शुरुआती तीन साल तक अडानी समूह के अधिकारी एयरपोर्ट प्रशासन के साथ काम करेंगे। 34 साल पुराने इस हवाई अड्डे को सरकारी और खास उद्योगपतियों के इस्तेमाल के लिए सन 1986 में बनाया गया था। जबकि 17 जुलाई 2008 को इस एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए शुरू किया गया। उसके बाद मई 2012 में लखनऊ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिला। आज लगभग 160 से अधिक विमानों का यहां से संचालन होता है और 55 लाख से अधिक यात्री सालाना यहां से सफर करते है।

Leave a Reply