बहराइच: जायरीनों से भरी मैजिक गाड़ी का हुआ भीषण हादसा

लखीमपुर से 16 जायरीनों को लेकर अम्बेडकर नगर के किछौछा शरीफ गई पिकप वापस लौटते समय रात लगभग 12 बजे बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र में बहराइच गोंडा मार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई । आशंका है कि ये हादसा चालक को झपकी आ जाने के कारण हुआ ।इस हादसे में पिकप चालक विनोद तथा चांद बाबू, सोहन, शकील, सलीम व एक अज्ञात महिला की मौत हो गई । इसके अलावा सलमा बेगम, निशा तबस्सुम, इफ्तिखार अहमद, शरीफ परवाज ,साइना, सूफिया परवीन, नूरजहां, गुलनाज, नौसीन तरन्नुम गंभीर रूप से इन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । भाई लोगों का कहना है कि दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस समय से नहीं पहुंची जिस कारण घायलों का समय से इलाज नहीं हो सका । अगर एंबुलेंस समय से पहुंचती तो कुछ लोगों की जान बच सकती थी । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉक्टर राजेश मोहन श्रीवास्तव  मामले की जांच के आदेश दिए हैं ।

Leave a Reply