लखनऊ:प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, एसजीपीजीआई में भर्ती

लखनऊ। यूपी में सर्दियां शुरू हो गई हैं। कोरोना वायरस के नवंबर माह में बढ़ने की आशंका बरकरार है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एंटीजन टेस्ट में उन्हें कोरोना होने की पुष्ट हुई है। उनका नमूना आरटीपीसीआर जांच के लिए भी भेजा गया है। एक-दो दिनों से उन्हें हल्का बुखार व गले में खराश जैसी दिक्कतें थीं। इस पर उन्होंने सिविल अस्पताल में एंटीजन टेस्ट कराया। तो उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना वायरस के 10 नए मरीज पाए गए हैं। जांच के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है। लैब में करीब पांच हजार मरीजों के सैम्पल भेजे गये हैं। अक्टूबर में कोरोना वायरस पर नियंत्रण रहा और संक्रमण दर 4.8 फीसद के करीब रही। अंतिम दो दिनों में एक-एक ही मरीज की वायरस से मौत हुई। नवंबर के पहले ही दिन आठ मरीजों की वायरस ने जान ले ली है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। लिहाजा, कोरोना को लेकर विशेष जांच अभियान छेड़ दिया है।

Leave a Reply