दिल्लीवासियों से सीएम केजरीवाल की अपील: पटाखे नहीं जलाएंगे, दिवाली एक साथ मनाएंगे

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए दिवाली से जुड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत, दीपावली पर इस बार भी दिल्लीवासियों को पटाखे जलाने की अनुमति नहीं होगी। यानि, इस बार भी दिल्ली में पटाखा फ्री दिवाली मनाई जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कोरोना और वायु प्रदूषण के चलते पूरी दिल्ली में पटाखे बैन करने की बात कही है।
सीएम केजरीवाल ने वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा- ‘इस बार भी हम सब मिलकर दिवाली मनाएंगे, लेकिन पटाखे नहीं जलाएंगे। किसी भी हालत में पटाखे नहीं जलाना है। अगर पटाखे जलाएंगे, अपने ही बच्चों और परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम लोग, दिल्ली के परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं हम। पटाखे नहीं जलाने, दिवाली एक साथ मनाएंगे’।
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘इस बार दिवाली के लिए हम अलग इंतजाम कर रहे हैं। दिवाली वाले दिन 14 तारीख को 7 बजकर 39 मिनट से हम दिल्ली के सारे लोग एक साथ 2 करोड़ लोग लक्ष्मी पूजन करेंगे। मैं अपने मंत्रियों के साथ दिल्ली में एक जगह 7 बजकर 39 मिनट पर लक्ष्मी पूजन शुरू करूंगा। कुछ टीवी चैनल उसका सीधा प्रसारण करेंगे। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप सभी उस वक्त अपना टीवी ऑन करके अपने घर में अपने परिवार के साथ बैठकर लक्ष्मी पूजन करें’।

Leave a Reply