पूर्णिया में बोले नीतीश कुमार: यह मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने पूर्णिया में आयोजित रैली में कहा, ये मेरा आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला।
सीएम नीतीश ने कहा, ‘आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है, ये मेरा आखिरी चुनाव है। अंत भला तो सब भला’। बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज 15 जिलों की 78 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐेसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
बता दें, कोरोना काल के कारण चुनाव को तीन चरणों में आयोजित करने का फैसला किया गया था। पहला चरण 28 अक्तूबर तो दूसरा चरण 3 नवंबर को आयोजित हुआ था। परिणाम 10 नवंबर को आएंगे।

Leave a Reply