जाबुल
अफगानिस्तान के जाबुल में शनिवार को हुए एक विस्फोट में सात लोग घायल हो गए हैं, इसमें पांच आम नागरिक भी शामिल हैं। इससे पहले भी अफगानिस्तान में विस्फोट का एक मामला सामने आया था। काबुल के फुल-ई-खोस्क इलाके में भीषण धमाका हुआ था। इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि पाकिस्तानी मीडिया ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया था कि इस हादसे में कम से कम 30 लोगों की जान गई थी। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि आत्मघाती हमलावर को ट्रेनिंग सेंटर के गार्ड्स ने पहचान लिया था लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसने विस्फोट से उड़ा दिया। इसके अलावा अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में दो विस्फोट हुए थे, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और दो पुलिस वाले गंभीर रुप से घायल हो गए थे। बता दें कि सितंबर में कतर में काबुल और तालिबान के बीच वार्ता शुरू होने के बावजूद अफगानिस्तान में हिंसक झड़पें और बम विस्फोट हो रहे हैं।
अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नांगरहार में सुरक्षा अभियान के दौरान कम से कम 33 तालिबानी आतंकवादी मार गिराए गये हैं जबकि पांच से अधिक घायल हुए हैं। सेना की 201वीं सेलेब कोर के चार इन्फेंट्री ब्रिगेड ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने शेरजाद जिले के हशीम खेल इलाके में सेना की चौकी पर हमला कर दिया था। इसके बाद सुरक्षा बलों जवाबी कार्रवाई शुरू की।