Breaking News

प्रतापगढ़:पराली जलाने के नाम पर किसानों का उत्पीड़न एवं दोहन चिंताजनक- प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य व यूपी आउटरीच कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने पराली जलाये जाने के नाम पर प्रदेश मंे किसानों को परेशान किये जाने तथा उन पर अनावश्यक आपराधिक मुकदमे ठोंककर उत्पीड़न को लेकर कडी नाराजगी जताई है। प्रमोद तिवारी ने सरकार से कहा है कि प्रदेश मंे किसी किसान ने यदि अनजाने मे अपनी फसल का अपशिष्ट कूडे़ के रूप मे जला दिया तो उसे फर्जी मुकदमे का भय दिखाकर परेशान किया जा रहा है। शनिवार को सीडब्लूसी मंेबर प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री से किसान उत्पीडन की इस अनुचित कार्रवाई को लेकर आग्रह किया है कि वह प्रशासन को निर्देश दे कि किसी भी कीमत पर किसानो का शारीरिक एवं आर्थिक उत्पीडन न किया जाय। प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलो मे लगातार इधर पराली जलाये जाने के नाम पर किसानो के उत्पीड़न को अत्यन्त चिंताजनक व अफसोसजनक कहा है। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से शनिवार को जारी बयान में सीडब्लूसी मंेबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि बिजली के बकाए के नाम पर भी प्रदेश भर मे भय व आतंक फैलाया जा रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि गांव मे जहां कुछ गरीब लोगों का बिजली का बिल बकाया है, वहां बिना चेतावनी दिये घरांे और किसानांे के टयूबवेल की बिजली काट दी जा रही है।

Leave a Reply