बिहार विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के साथ, आज हम आपके लिए बहार के लघु और मध्यम अखबारों के ग्राउंड से जुडे पत्रकारों, संपादकों और जीएनएस न्यूज एजेंसी की एक टीम द्वारा तैयार किया गया एग्जिट पोल प्रस्तुत करते हैं। बिहार चुनाव के एक्झीट पोल के अनुसार नीतीश कुमार की अगुवाई वाला एनडीए को 108-115 सीट, जब %, कोंग्रेस-आरजेडी+ को 112-122 सीट और एलजेपी को 4-7 सीट मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 7-9 सीटें जा सकती हैं. मतलब अगर बिहार की कुल 243 सीटों में वोट प्रतिशत की बात करें तो नीतीश+ को 39% वोट, लालू+ को 42 % वोट, चिराग पासवान की एलजेपी को 4% वोट और 18% वोट अन्य दलों को मिलने की संभावना है.
बिहार के सीमांचल में कुल 24 सीटें हैं. हमारे एक्झिट पोल के मुताबिक यहां भाजपा और नीतीश कुमार+ को 6-8 सीट, कोंग्रेस-आरजेडी+ के खाते में 11-15 सीट और अन्य के खाते में 1-1 सीट जा सकती है. मत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भाजपा और नीतीश कुमार+ को 32 %, कोंग्रेस-आरजेडी+ 43 % वोट, पासवान को 5 % वोट और अन्य को 20% वोट मिल सकते हैं.
बिहार के मिथिलांचल में 50 सीटें हैं. हमारे एक्झिट पोल के मुताबिक यहां भाजपा और नीतीश कुमार+ को 22-25 सीट, कोंग्रेस-आरजेडी+ के खाते में 19-22 सीट और अन्य के खाते में 2-3 सीट जा सकती है. मत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भाजपा और नीतीश कुमार+ को 41 कोंग्रेस-आरजेडी+ को 38 % वोट, पासवान को 4 % वोट और अन्य को 17% वोट मिल सकते हैं.
बिहार के अंग प्रदेश में कुल 27 सीटें हैं. हमारे एक्झिट पोल के मुताबिक यहां भाजपा और नीतीश कुमार+ को 13-11 सीट, कोंग्रेस-आरजेडी+ के खाते में 9-12 सीट और अन्य के खाते में 2-3 सीट जा सकती है. मत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भाजपा और नीतीश कुमार+ को 44 %, कोंग्रेस-आरजेडी+ को 32 % वोट, पासवान को 5 % वोट और अन्य को 19% वोट मिल सकते हैं.
मगध क्षेत्र में कुल 69 सीट सीटें हैं. हमारे एक्झिट पोल के मुताबिक यहां भाजपा और नीतीश कुमार+ को 28-30 सीट, कोंग्रेस-आरजेडी+ के खाते में 31-33 सीट और अन्य के खाते में 2-3 सीट जा सकती है. मत प्रतिशत के हिसाब से देखें भाजपा और नीतीश कुमार+ को 38 %, कोंग्रेस-आरजेडी+ को 41 % वोट, पासवान को 3 % वोट और अन्य को 18% वोट मिल सकते हैं.
उत्तर बिहार में कुल 73 सीटें हैं. हमारे एक्झिट पोल के मुताबिक यहां भाजपा और नीतीश कुमार+ को 28-32 सीट, कोंग्रेस-आरजेडी+ के खाते में 33-36 सीट और अन्य के खाते में 3-7 सीट जा सकती है. मत प्रतिशत के हिसाब से देखें तो भाजपा और नीतीश कुमार+ को 38 %, कोंग्रेस-आरजेडी+ को 43 % वोट, पासवान को 3 % वोट और अन्य को 22% वोट मिल सकते हैं.