प्रतापगढ़:बारात की खुशियां मातम में बदली, किसी तरह लड़की की हुई विदाई

  • पहर बदलते ही फना हो गई 14 जिंदगी
  • पुलिस ने ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
    प्रतापगढ़ध्परियावां,20 नवम्बर 2020 (यूएनएस)। सुनील की शादी का जयमाल पड़ा था। इसके बाद शादी की बैठक होने वाली थी। शादी की रस्म शुरु ही हुई थी कि दुर्घटना की सूचना पर सब अवाक रह गये। फिर भी किसी तरह शादी की रस्म निभाकर लड़की को विदा किया गया, लेकिन माहौल बदल चुका था। परिवार और गांव के 14 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर रही। किसी को पता नहीं था कि रात बारह बजे तक नाचते-गाते लोग बारात का आनंद लेने वाले कुछ ही पलों में दुनिया से सिधार जाएंगे लेकिन पल भर में ही सब कुछ बदल गया। सबसे दुखद बात तो यह कि आधा दर्जन बच्चे काल कवलित हो गये। सभी की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा रहा।
    बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र के चैसा जिरगापुर निवासी सन्त लाल यादव के बेटे सुनील यादव की बारात गुरुवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेख मोहम्मदपुर गांव में झूरीलाल यादव के यहाँ गई थी। रात को खाना पीना खाने के बाद लड़का पक्ष के बच्चों सहित 14 लोग बोलेरो से अपने घर जिरगापुर के लिए रात लगभग बारह निकल पडे़ जिसमें बबलू यादव, नान भैया,, दिनेश यादव, पवन कुमार यादव, अमन यादव, गौरव कुमार यादव, सचिन यादव, रामसमुझ यादव, दयाराम यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार यादव, अभिमन्यु यादव पुत्र रमेश चंद्र यादव, अंश को बोलेरो चालक पारसनाथ यादव वापस घर ले रहा था कि जैसे ही बोलेरो प्रयागराज-लखनऊ नेशनल हाइवे के मानिकपुर थाना के देशराज का इंदारा के पास पहुंची कि सामने खड़ी ट्रक के पीछे से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गईं जिससे बोलेरो चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे सभी काल के गाल में समा गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े और घटना का नजारा देख भयभीत हो गए। समीप जाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी। बोलेरो में सवार लोग खून से लथपथ थे। केवल सांस चल रही थी। घटना स्थल पर चीख पुकार मची रही। इस हादसे ने सभी को विचलित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कुंडा सीओ जितेंद्र सिंह परिहार कोतवाल डीपी सिंह व एसडीएम जल राजन चैधरी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे। और बोलेरों में फंसे सभी बारातियों को किसी तरह बाहर निकाला जिसमें सभी की मौत हो गयी थी। रात में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी घटना स्थल पहुचे जहा सभी मृतकों के शव को रात में ही ट्रैक्टर पर रखकर कोतवाली ले गए जहां लिखा पढ़ी करके सभी को शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के समय रात को हाइवे थोड़ी देर के लिए जाम रहा जिसमें अफरा तफरी मची रही। मानिकपुर पुलिस ने ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हादसे से दुखी लड़का पक्ष के लोगों ने किसी तरह रस्म रिवाज को पूरा करके दुल्हन की विदाई गमगीन माहौल में किया। शुक्रवार की सुबह भोर पहर सभी वापस अपने घर चले गए। लड़की की शादी में आये सभी रिश्तेदार इस हादसे से सदमे में थे। लोगों का कहना है कि अगर ये बाराती रात में रुक गये होते तो शायद यह घटना न घटती।

Leave a Reply