सितंबर में EPFO ने किया 14.9 लाख नया पंजीयन

नई दिल्ली
सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले ईपीएफओ से जुड़ने वाले नए लोगों की संख्या सितंबर में 14.9 लाख रही। अगस्त 2020 में यह संख्या 8.8 लाख रही थी। ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के परिदृश्य में सुधार हो रहा है। ईपीएफओ ने पिछले महीने जारी आंकड़े में कहा था कि अगस्त में 10.05 लाख नए लोग जुड़े। हालांकि अब इसे संशोधित कर 8.8 लाख कर दिया गया है। ईपीएफओ से जुड़ने वाले नए लोगों की संख्या फरवरी में 10.21 लाख रही थी, जो गिरकर मार्च में 5.72 लाख पर आ गई थी।

Leave a Reply