मोगादिशु
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आइसक्रीम शॉप पर हुए आत्मघाती विस्फोट में शनिवार को सात लोगों की मौत हो गई है। हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है। यह हमला अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के दौरे के कुछ ही घंटे बाद हुआ है। क्रिस्टोफर मिलर मोगादिशु में अमेरिकी राजदूत और सैन्य कर्मचारियों से मिलने पहुंचे थे। सोमालिया सरकार के प्रवक्ता सलाह उमर हसन ने आत्मघाती हमले की पुष्टि की है। सरकार के मुताबिक इस नृशंस आत्मघाती हमले में सात लोगों की जान गई हैं, जबकि आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।