J&K: हिमस्खलन में फंसी एसयूवी गाड़ी, सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को बचाया

जम्मू
पांच दिन बाद खुले श्रीनगर-लेह हाईवे पर सोनमर्ग से कारगिल जा रही एक एसयूवी (जेके07/4499) हिमस्खलन की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 122 आरसीसी के जवान मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू शुरू कर दिया।
इसी दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। कुछ ही घंटे में गाड़ी में फंसे छह लोगों को निकाल लिया गया। जबकि देर रात को गाड़ी को निकाला गया।
बताया जाता है कि जिस समय यह हादसा हुआ तब इस गाड़ी में 6 लोग सवार थे। जवानों द्वारा सभी 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को निकाला गया।
बीआरओ के एक अधिकारी ने कहा, सभी लोगों को बीआरओ कैम्प में खाने और रहने की सुविधा प्रदान की गई है।
अधिकारी ने कहा, सनिवार को 600 गाड़ियां सोनमर्ग से कारगिल की ओर जानी थी लेकिन केवल 308 ही जोजिला पार कर पाईं। अन्य गाड़ियों को वापस सोनमर्ग सुरक्षित पहुंचा दिया गया।

Leave a Reply