केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरी तृणमूल कांग्रेस

सिलीगुड़ी
केंद्र की भाजपा नीत मोदी सरकार के विरुद्ध तृणमूल कांग्रेस के राज्यव्यापी आंदोलन की कड़ी में सोमवार को यहां दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस की ओर से शहर में विशाल प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। बाघाजतिन पार्क से निकला यह जुलूस कोर्ट मोड़, कचहरी रोड, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड व सेवक मोड़ होते हुए एयर व्यू मोड़ पर संपन्न हुआ। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रस्तुत कर एवं जम कर नारेबाजी करते हुए तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने आरएसएस, भाजपा व केंद्र की मोदी सरकार को जम कर कोसा। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी इस महाजुलूस में शामिल हुए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र की आरएसएस व भाजपा संचालित मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है। यह सरकार देश का विनाश करने पर तुली हुई है। रेलवे, नागरिक उड्डयन, दूरसंचार, बैंक, जीवन बीमा व समस्त सार्वजनिक उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों बेच दे रही है। यहां तक कि देश के संविधान व संघीय ढांचे से भी छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रही है। जीएसटी वसूल ले रही है लेकिन उसमें से राज्य सरकारों का भाग राज्य सरकारों को अदा नहीं कर रही है।
इतना ही नहीं, केंद्रीय कोष में से राज्य सरकारों विशेष कर पश्चिम बंगाल सरकार का जो हक है वह भी अदा नहीं किया जा रहा है। केंद्र पर पश्चिम बंगाल राज्य का 53000 करोड़ रुपये बकाया है। केंद्र की भाजपा सरकार अविलंब पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकार की राशि जो कि 53000 करोड़ रुपये बकाया है उसका भुगतान करे। इसके साथ ही कृषकों एवं श्रमिकों के अधिकारों का हनन करने के लिए जो नए-नए काले कानून लाए गए हैं उन्हें भी अविलंब वापस लिया जाए। मोदी सरकार की मनमानी व तानाशाही को अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस लगातार आंदोलन करती रहेगी। जनता की अदालत में जाएगी व इंसाफ मांगेगी। इस दिन इस महाजुलूस में राज्यसभा सांसद शांता छेत्री, दार्जिलिंग जिला (समतल) तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार व अन्य सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।

Leave a Reply