हिमाचल में कोरोना से 14 लोगों की मौत

शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी शिमला में नीरथ रामपुर की 52 वर्षीय महिला, ननखड़ी की 70 वर्षीय महिला, आनी कुल्लू के 62 वर्षीय व्यक्ति व गोहर मंडी के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मनाली की 70 वर्षीय महिला, हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र के लगमन्वीं गांव के 70 वर्षीय व्यक्ति, बंजार कुल्लू के 48 वर्षीय व्यक्ति, आनी कुल्लू के 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।
टांडा मेडिकल कॉलेज में सुनेहत देहरा गोपीपुर के 68 वर्षीय व्यक्ति, जालग जयसिंहपुर के 64 वर्षीय व्यक्ति व ऊना के जाड़ला कोयड़ी के 88 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा चम्बा के तीसा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति व ऊना के रायपुर मरवाड़ी की 43 वर्षीय महिला की मौत हुई है। वहीं मनाली की 69 वर्षीय महिला ने मोहाली के एक अस्पताल में कोरोना के चलते दम तोड़ा है। प्रदेश में कोरोना के 821 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में शिमला के 279, मंडी के 161, सोलन के 81, कांगड़ा के 79, कुल्लू के 67, हमीरपुर के 36, किन्नौर के 33, बिलासपुर के 28, ऊना के 25, लाहौल-स्पीति के 17, चम्बा के 10 व सिरमौर के 5 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40003 पहुंच गया है।

Leave a Reply