गृह विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की,31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन के 100 मीटर के एरिया में लगेगा लॉकडाउन

जयपुर । राजस्थान में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए गृह विभाग ने रविवार रात को नई गाइड लाइन जारी की। इसके अनुसार 31 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा 5 जिलों में नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया। अब कुल 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।

नाइट कर्फ्यू में सभी बाजार, ऑफिस और कमर्शियल प्लेस रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसके अलावा 31 दिसंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

ग्रह विभाग के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन पॉजिटिव केस मिलने पर उस कॉलोनी, मोहल्ला या वॉर्ड को 100 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकता है। इन कंटेनमेंट जोन में सिर्फ चिकित्सा, आपात स्थिति और आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति लिए ही किसी को आने-जाने की छूट होगी।

चिकित्सा विभाग हर दिन सभी पॉजिटिव केस की सूची नजदीकी थाने में जमा कराएगा। पुलिस पॉजिटिव मामलों की निगरानी RajCovidInfo ऐप से करेगा।

Leave a Reply