कोलंबो
श्रीलंका सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं, महामारी और कोविड रोकथाम मंत्रालय का गठन किया है। कोलंबो पेज ने अपनी रिपोटर् में यह जानकारी दी। सांसद डॉ सुदर्शिनी फर्नांडोपुल्ले नये मंत्रालय की प्रभारी होंगी। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक श्रीलंका में कोरोना वायरस के अब तक 23,987 मामले सामने आये हैं तथा 17,500 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि करीब 6300 लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं 118 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।