भारी मुश्किल में हैं किसान, जल्द मांगें माने केंद्र: मान

चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष सांसद भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लटका क्यों रही है? जबकि कड़ाके की सर्दी में लाखों किसान सरहदों पर मौसम और सख्त हालात के कारण अनेक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। मान ने कहा कि मोदी सरकार को मसला लटकाने की बजाय फसलों पर किसानों को एम.एस.पी. पर खरीद की गारंटी के साथ खरीद को कानूनी रूप दे। बिना देरी संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। मान ने कहा कि किसानों की मांगें बड़ी स्पष्ट और सरल हैं। मान मुताबिक मोदी सरकार सब समझती है, परंतु नीयत साफ नहीं है, इसलिए बैठकों पर बैठक कर रही है। मान ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर कृषि कानूनों पर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है।

Leave a Reply