नई दिल्ली
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। बंद को राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के अलावा स्थानीय पार्टयों का भी समर्थन मिल रहा है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के इस बंद का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
राहुल ने ट्वीट में लिखा, “मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो। सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है। इसका संपूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं”।
इससे पहले सोमवार को भी राहुल ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते कहा कि ‘अदानी-अंबानी कृषि कानून’ रद्द करने होंगे। और कुछ भी मंजूर नहीं! पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया और लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की है। विपक्षी दलों समेत कई क्षेत्रीय संगठनों ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के आह्वान को अपना समर्थन दिया है।