पंजाब: शादी समारोह में लगाया डोनेशन बॉक्स, परिवार की अपील- गिफ्ट नहीं, किसानों के लिए मदद दें

चंडीगढ़
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान संगठनों की तरफ से मंगलवार को बुलाया गया भारत बंद शांतिपूर्ण रहा और इसका देशव्यापी असर देखने को मिला। देर रात 13 किसान नेताओं की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात बेनतीजा रही। सरकार ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है कि कृषि कानून वापस नहीं होंगे। इस बीच किसानों के पक्ष में समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।
पंजाब के मुक्तसर में एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने लोगों से उन्हें किसी तरह का गिफ्ट देने के बदले किसान आंदोलन को सहयोग देने कि अपील की। दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने मेहमानों से किसानों के लिए डोनेशन देने की गुजारिश की है।
इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक डोनेशन बॉक्स दिख रहा है। परिवार वालों की तरफ से कहा गया, ‘शगुन’ के रूप में दिये जाने वाले रुपये दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में डोनेट कर दिया जाए। डोनेट किये गए पैसे का इस्तेमाल किसानों के लिए खाना, गर्म कपड़े और जरूरत के समानों में खर्च किये जाएंगे।

Leave a Reply