दुनिया में सबसे ज्‍यादा ट्वीट किए जाने वाले टॉप 10 में ट्रंप, बाइडेन और मोदी का शुमार

वाशिंगटन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाले शीर्ष दस लोगों की सूची में शुमार हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के साल के अंत में किए गए लेखाजोखा के अनुसार इस सूची में ट्रंप पहले और बाइडेन दूसरे स्थान पर हैं। वहीं पीएम मोदी इस सूची में सातवें स्थान पर हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा 10 लोगों पर ट्वीट किए जाने वालों की सूची में भारतीय मूल की अमेरिकी निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस एकमात्र महिला हैं और वह दसवें स्थान पर हैं।
ट्विटर के संचार उपभोक्ता के ग्लोबल हेड ट्रेसी मैग्रॉ ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, लोग राजनीतिक बदलाव और विश्व नेताओं को जवाबदेह बनाने के लिए सार्वजनिक रूप से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस साल दुनिया भर में चुनावों के बारे में 70 करोड़ से ज्यादा ट्वीट किए गए। इनमें सबसे ज्यादा डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन, बराक ओबामा, नरेंद्र मोदी और कमला हैरिस के बारे में है।

Leave a Reply