Breaking News

इंडोनेशियाई पुलिस 2 बड़े आतंकी हमलों के जिम्मेदार जुल्कारनैन को किया गिरफ्तार

जर्काता
इंडोनेशियाई पुलिस ने अल-कायदा आतंकी ग्रुप से जुड़े जेमाह इस्लामिया के एक सीनियर मेंबर जुल्कारनैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा, जेमाह को वर्ष 2,002 में बाली द्वीप के रिसॉर्ट में बम विस्फोट की घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस आतंकी घटना में 200 से भी अधिक लोग मारे गए थे। जेमाह इस्लामिया ने यह घोषणा की थी कि उसका उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशिया में एक इस्लामी खिलाफत का निर्माण करना है। बाली बम विस्फोट में शामिल एक आतंकी जुल्कारनैन को आतंकी निरोधक पुलिस दस्ते ने बीते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसकी जानकारी पुलिस प्रवक्ता अहमद रमादान ने विज्ञप्ति जारी कर शनिवार को दी। उन्होंने कहा, अधिकारी बिना किसी प्रतिरोध के मिले। वहीं रॉयटर्स यह पता नहीं लगा पाया कि जुल्कारनैन किसी कानून का प्रतिनिधित्व कर रहा है या नहीं? संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अनुसार वे अरिस सुमरसोनो को भी गिरफ्तार करेंगे।
जुल्कारनैन ने बाली के जे. डब्ल्यू मैरियट होटल और जर्काता के रिट्ज कार्लट्न होटल में हुए आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए बम बनाए थे। जर्काता में 2009 में आतंकी हमले में नौ लोग मारे गए थे। जेमाह इस्लामिया के पूर्व लीडर पैरा विजयान्तो को वर्ष 2019 में गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply