लखनऊ:ट्वीट कर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। नहीं चाहिए भाजपा हैशटैग से ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, अमीरों के चारण बनकर, जो बैठे हैं दरबारों में। झूठ फैलाने निकले वो गांव, गली, चैपालों में। इससे पहले भारत एक और ट्वीट में अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। अहंकारी भारतीय जनता पार्टी याद रखे, यहां प्रधान शब्द तक कृषि के बाद आता है। सत्ताधारी न भूलें हमारे देश में किसान ही प्रथम है और प्राथमिक भी। किसान अपना हक लेकर रहेंगे! इससे पहले कन्नौज में होने वाली किसान यात्रा से पहले ही अखिलेश यादव को पुलिस ने लखनऊ में धारा-144 के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply