अफगान: तालिबानी हमले में सीमा पुलिस कमांडर सहित 10 सुरक्षा बलों की मौत

काबुल
अफगानिस्तान के कुंडुज में कल रात इमाम साहिब जिले में तालिबान के हमले में एक सीमा पुलिस कमांडर सहित कम से कम 10 सुरक्षा बल के सदस्य मारे गए हैं। वहीं छह अन्य घायल हो गए है। यह जानकारी एक मीडिया ने प्रांतीय परिषद के सदस्य के हवाले से दी है।

Leave a Reply