अफगान सुरक्षाबलों ने तीन दिन में मार गिराए 63 तालिबानी आतंकी

काबुल
अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले तीन दिनों में दक्षिणी प्रांत कंधार में सात आत्मघाती हमलावरों सहित 63 तालिबानी आतंकी मार गिराए। इस दौरान 29 आतंकियों के घायल होने की भी सूचना है। अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) ने कहा, सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें मार गिराया।
एनडीएस 03 यूनिट की मोर्टार टीम पूरे प्रांत में तालिबान के आतंकियों का उनके ही ठिकानों में शिकार कर रही है। पिछले सप्ताह अफगान बलों और तालिबान के बीच भारी झड़पें हुई थीं। 9 दिसंबर से सेना के साथ झड़पों में 150 से अधिक तालिबानी मारे जा चुके हैं।

Leave a Reply